बाघराज एक एतिहासिक स्थल है तथा यह एक पिकनिक स्पॉट भी है। जहाँ अलग अलग देवी देवताओ के मन्दिर है। यहाँ का मुख्य मन्दिर हरसिद्धि देवी का मन्दिर है। चैत्र तथा कुवार की नवरात्रि में यहाँ दुर्गा माँ की विशेष पूजा की जाती है तथा मेले का आयोजन किया जाता है। भक्तों की मान्यता है कि पुराने समय मे यहाँ बाघ (सिंह) रहा करते थे इस कारण से यहाँ का नाम बाघराज हुआ। इस बात का पता यहाँ बनी गुफा से भी चलता है। बाघराज में देवी मन्दिर के अलावा हनुमान मन्दिर , शिव मन्दिर तथा भैरव बाबा मन्दिर भी है।